विकास ही विकास, एक बार चुन तो लें!: विष्णु नागर
एक वीडियो- पत्रकार चुनाव कवरेज के लिए बिहार के लखीसराय के किसी गांव में पहुंचा. उसने एक बुजुर्ग से पूछा-‘विकास पहुंचा है आपके गांव में?’ वह बोले-‘विकास? हम नहीं थे यहां सर, बीमार थे. डाक्टर के यहां गए थे. तो बंधुओं-भगिनियों समझे कुछ? तुम्हारा-हमारा यह बेहद लोकप्रिय-सा ‘विकास’ शब्द के रूप में भी आज तक…


