न्याय के लिए भटक रहे पीड़ित को विधायक खुद लेकर पहुंचे थाने, दर्ज हुआ मुकदमा
चौरी-चौरा: चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो टोला आमघाट निवासी राम सहाय निषाद जो पिछले चार दिनों से झंगहा थाना का चक्कर लगा रहे थे क्योंकि उसी गांव के भू माफिया हरि प्रसाद यादव, जय गोविंद, विकास यादव, अनूप यादव, अमित थाने से दबाव बनावाकर जबरन…


