गोरखपुर; शहर के राजघाट थाना क्षेत्र के रेती चौराहा स्थित एक प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान ‘कलानिकेतन’ पर गुरुवार को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से लैस दर्जनों हमलावरों ने हमला कर दिया.
इस हमले में दुकान के कर्मचारी शिवसागर और रोहित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. हमलावरों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, सामान बिखेर दिया और महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता की.
दुकान के कर्मचारी रामेंद्र यादव ने बताया कि विवाद की शुरुआत गाड़ी पार्किंग को लेकर हुई थी. पहले कहासुनी हुई, फिर एक युवक गुस्से में वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह दर्जनों लोगों को लेकर लौटा, जिनके हाथों में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड थीं.
उन्होंने दुकान में घुसते ही मारपीट शुरू करके तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला कर्मचारियों से भी दुर्व्यवहार किया गया. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करते हुए हमलावरों की तलाश जारी है.
राजघाट थाना अध्यक्ष सदानंद सिंह ने बताया कि यह विवाद दो व्यापारियों के बीच का मामला है. पार्किंग को लेकर गुड्डू नामक व्यक्ति के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद यह झगड़ा हिंसक हो गया.
मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी हमले में घायल शिवसागर और रोहित शर्मा को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है.
व्यापारियों में आक्रोश, सुरक्षा की मांग
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है, और व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.


