पिपराइच रोड पतरा बाजार में सिटी मेड हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन

gorakhpur halchal

मिली जानकारी के मुताबिक पिपराइच रोड पर स्थित पतरा बाजार में 9 फरवरी को सिटी मेड हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन होने की खबर प्राप्त हुई है.

बता दें कि यहां लगभग 15 चिकित्सकों की टीम मौजूद है जिसमें सभी चिकित्सक अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ हैं जो अपने अनुभव से न केवल रोगियों का इलाज करते हैं बल्कि तीमारदारों को भी पूरे सहयोग के साथ सस्ता इलाज मुहैया कराने का वादा किया है.

स्त्रियों से जुड़ी बीमारियों के जांच के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी के डाक्टर, लीवर, गैस्टिक आदि से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाएगा. इस विषय में जब अमिट रेखा की टीम ने अस्पताल के मालिक से बात किया तो पता चला कि

“अरुण सिंह ऑनर के रूप में प्रयास करते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सस्ते दामों में बेहतर चिकित्सा संतोषजनक ढंग से मुहैया कराई जाए.”

यदि किसी मरीज के पास पैसे नहीं है तो उसका भी इलाज सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दी जाएगी. आज जिस तरीके से चिकित्सा क्षेत्र में कुछ लोगों ने लूट मचा रखी है, उसके कारण जो अच्छे डॉक्टर और हॉस्पिटल हैं उनकी भी छवि धूमिल हुई है.

ऐसे में इस अस्पताल का प्रयास है कि चिकित्सा जगत में एक शानदार तस्वीर लोगों के सामने पेश करेंगे ताकि कोई भी मरीज और तीमारदार प्राइवेट हॉस्पिटल में आने से कतराएगा नहीं बल्कि अपना इलाज कराएगा और बीमारी से मुक्त होगा.

बताते चलें कि उद्घाटन के इस मौके पर बड़ी संख्या में संचालक अरुण सिंह के पारिवारिक सदस्य, मित्र तथा आसपास के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ चिकित्सक अजय शुक्ला, मैनेजर तथा डॉक्टर सलमान शेख, विनय कुमार सिंह, आनंद कुमार, दीपक भारती, पत्रकार सईद आलम खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर खोले गए अस्पताल की प्रशंसा करते हुए बेहतर चिकित्सा पाने की उम्मीद व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *