लेहड़ा दुर्गा मंदिर में दर्शनार्थी महिला और बच्चियों से हुई मारपीट

gorakhpur halchal

महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा दुर्गा मंदिर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शनिवार की रात साढ़े सात बजे धर्मशाला में ठहरने को लेकर दर्शनार्थियों और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया.

बता दें कि गोरखपुर के इस्माईलपुर की रहने वाली ऊषा देवी अपने परिवार के साथ दुर्गा मंदिर में कढ़ाई चढ़ाने आई थीं. रात होने के कारण वह धर्मशाला में ठहरना चाहती थीं.

एक प्रसाद विक्रेता ने उन्हें अपनी दुकान से प्रसाद खरीदने के बदले मुफ्त ठहरने का प्रस्ताव दिया. किन्तु कुछ ही देर बाद अन्य लोगों ने दर्शनार्थी परिवार से विवाद शुरू कर दिया.

उन्होंने ऊषा देवी, उनकी चार पुत्रियों और 4 वर्षीय नाती कृष्णा समेत आधा दर्जन लोगों को पीट दिया. फ़िलहाल सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया जहाँ उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई.

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने लेहड़ा चौकी में शिकायत दर्ज कराई, हालांकि थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि मामला सुलझा दिया गया है और कोई तहरीर नहीं मिली है.

किन्तु ऊषा देवी ने पुलिस पर स्थानीय लोगों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि यदि स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह मुख्यमंत्री के दर्शन दरबार में जाकर शिकायत करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *