महराजगंज, भवानीपुर: मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत पनियरा थाना की पुलिस ने गुरुकुल इनलाइटेंड पब्लिक स्कूल भवानीपुर में छात्र-छात्राओं को जागरूक करके हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई है.
एस.आई.जय प्रकाश यादव और और एस. आई. प्रिया गौतम ने छात्र-छात्राओं को सरकारी सहायता और हेल्प नंबरों की जानकारी दी ताकि किसी प्रकार के हिंसा या उत्पीड़न होने की दशा में तुरंत आपको सहायता प्राप्त हो सके.
इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जागरूक और सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करके महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, यू. पी. डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई.
एस.आई. जयप्रकाश यादव ने बताया कि आज के परिवेश में महिलाएं किसी से कमजोर नहीं है. उन्हें केवल सही दिशा निर्देशन की है.
उत्तर प्रदेश की पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है. किसी भी विषम परिस्थिति में आप की तुरंत सहायता की जा सकती है. उन्होंने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि
“आज का समय सोशल मीडिया का है. ऐसे में किसी अपरिचित व्यक्ति से सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रेंडशिप ना करें. यदि आपको कोई अपरिचित गलत मैसेज या गलत हरकतों द्वारा परेशान करता है तो बिल्कुल नजरअंदाज ना करें.”
अपने विद्यालय के प्राचार्य से शिकायत अवश्य करें. बच्चे ही देश की धरोहर हैं. इन्हें बहुत संभाल कर रखना होगा. इसमें अध्यापकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है.
गुरु शिष्य की परंपरा का पालन करना होगा क्योंकि माता-पिता तो जन्म देते हैं, अध्यापक बच्चों को निखारते हैं. उनके सम्मान की रक्षा करने का उत्तरदायित्व आप पर है, इस भूमिका में आपको खरा उतरना होगा.
एस. आई. प्रिया गौतम ने बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय ही बच्चों के भविष्य की नीव होते हैं, ऐसे में बहुत संभाल करके अपने भविष्य को निखारना होगा.
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य दीनानाथ पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हम समय-समय पर विद्यालय परिसर में करते रहते हैं.
छात्र/छात्राओं को विद्यालय परिसर में सामाजिक जागरूकता के ऊपर निबंध लेखन, वाद विवाद के प्रतियोगिता द्वारा उन्हें जागरुक करते रहते हैं.


