गोरखपुर: कहते हैं कि स्वास्थ्य हजार नियामत है यानी हम जितना अधिक स्वस्थ रहेंगे उतना ही हमारी जीवनचर्या बेहतर होगी। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर अल्पाइन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 28 फरवरी, 2025 को पिनेकल हाइट्स एकेडमी, जंगल एकला नं. 2, पिराड़ा टोला, गोरखपुर में किया गया.
इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था. शिविर में अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं जांच की सुविधा दी.
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. भूपेंद्र शर्मा (एम.डी.) जो बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाल रोग विशेषज्ञ हैं, इस तरह के पहल की सराहना करते हुए समाज के लिए एक अनुकरणीय प्रयास बताया है.
शिविर में 200 से अधिक बच्चों एवं उनके अभिभावकों की सफल जांच की गई जिससे उनके स्वास्थ्य की स्थिति को समझने और आवश्यक परामर्श देने में सहायता मिली। इस आयोजन में विशेषज्ञ डॉक्टरों की प्रमुख भूमिका रही:
• डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव (एम.बी.बी.एस., एम.डी. – चेस्ट) • डॉ. वी. कश्यप (नेत्र रोग) • डॉ. अर्पिता मिश्रा (दंत रोग) • डॉ. पिंकी सिंह चौहान (फिजियोथेरेपिस्ट) अल्पाइन वेलफेयर फाउंडेशन के समर्पित सदस्यों ने इस शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई-
• कविता सिंह (संयोजक, अल्पाइन फाउंडेशन) • डॉ. प्रशांत कुमार (मुख्य समन्वयक, अल्पाइन फाउंडेशन) इसके अतिरिक्त, पिनेकल हाइट्स एकेडमी के इस आयोजन में श्याम बिहारी लाल (प्रबंधक) और मनीषा सिंह (प्रधानाचार्य) की अगुवाई में स्कूल के शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई.
डॉ. अमृता राव सिंह (सचिव, अल्पाइन फाउंडेशन) ने आयोजन में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर समाज के विभिन्न वर्गों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हुआ, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं जागरूकता प्राप्त हुई.


