विश्व स्वास्थ्य दिवस पर पूर्वांचल मैराथन-2025 में दौड़ेंगे देश-विदेश के धावक

youtube

शान्ति सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ी मैराथन होने जा रहा है. यह मैराथन 21 किलोमीटर का हाफ मैराथन है जो  07 अप्रैल, 2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में गोरखपुर में होगा.

इसमें देश-विदेश के धावक हिस्सा लेने जा रहे हैं. इस मैराथन में सम्पूर्ण पुरस्कार राशि 2,00,000/- (दो लाख रूपये) है. यह मैराथन पुरुष एवं महिला दोनों के लिए है.

गोरखपुर के स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संस्था के अध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि इस मैराथन का आयोजन 10वीं बार होने जा रहा है.

विगत वर्षों में यह पूर्वांचल मैराथन 09 अगस्त क्रान्ति दिवस के अवसर पर आयोजित होती थी परन्तु धावकों के विशेष आग्रह एवं कोच के दिशानिर्देश से यह मैराथन अब 2025 से 07 अप्रैल (विश्व स्वास्थ्य दिवस) को आयोजित होगी.

साथ ही यह संस्था सांस्कृतिक, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के संवर्द्धन हेतु संकल्पित है. जिस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं और हर प्रकार के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सदैव तत्पर है.

इसी प्रकार खेलो इंडिया को बढ़ावा देते हुए शान्ति सेवा संस्थान भी इस मैराथन का भव्य आयोजन कराकर अपना योगदान सुनिश्चित करती आ रही है. आगे भी खिलाड़ियों के लिए शान्ति सेवा संस्थान सदैव तत्पर रहेगी.

यह मैराथन गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारम्भ होकर विश्वविद्यालय चौक, मोहद्दीपुर, गुरुंग चौक (कूड़ाघाट), इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय, खोराबार बाईपास, विहार पार्ट सी मोड़,

नौका विहार, पैडलेगंज, मदन मोहन मालवीय चिड़ियाघर, बुद्ध छात्रसंघ, चौक से पुनः विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर आकर पुरस्कार समारोह सम्पन्न होगा.

प्रशासन की अनुमति के बाद रूट में परिवर्तन भी सम्भावित है. पूर्वांचल मैराथन का रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी, 2025 से ही प्रारम्भ है, आनलाईन रजिस्ट्रेशन WWW.purvanchalmarathon.com पर सभी धावक कर सकते हैं.

यह मैराथन पूर्ण रूप से आवासीय है जिसमें संस्था द्वारा धावकों के लिए रहना, खाना एवं टीशर्ट निःशुल्क दिया जाना है. यह मैराथन पूर्ण रूप से कुशल प्रशिक्षकों की देखरेख में कराया जायेगा.

इस मैराथन में शासन, प्रशासन, डाक्टर्स, ट्रैफिक के अधिकारीगण एवं नगर निगम की भूमिका अति महत्वपूर्ण रहती है जिसके कारण धावकों एवं संस्था दोनों का उत्साहवर्द्धन

और सहयोग होता है जिसके लिए संस्था सदैव ऋणी है. साथ ही साथ गोरखपुर के नगरवासियों से सहयोग की अपील किया ताकि यह पूर्वांचल मैराथन का आयोजन ऐतिहासिक हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *