उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 14 वर्ष की नाबालिग लड़की को उसके गांव बोधिपुरवा के ही अंकुश सरोज उर्फ गोलू ने अपहरण कर लिया जिसकी शिकायत महेशगंज थाने में की गई थी.
बताया जा रहा है कि जब शिकायत करने के दो माह का लंबा समय बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार के पक्ष में जब पुलिस सहयोग नहीं मिला तो सवर्ण आर्मी के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों व पुलिस कप्तान से मुलाकात करके
न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और लड़की की बरामदगी कर ली गई. किन्तु शांति पूर्ण व संवैधानिक ढंग से कार्यवाही की मांग करने के बावजूद सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर
ही रास्ता रोकने तथा सरकारी काम में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाकर सवर्ण आर्मी के सह-समन्वयक/विस्तारक ठाकुर शिवम सिंह समेत 27 नामजद तथा 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया गया.

इस मामले में सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि पुलिस ने यह कार्यवाही केवल अपनी कमी छिपाने तथा समाज को भयभीत करने के लिए किया है.
हालाँकि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के वीडियो फुटेज व फोटो इत्यादि मौजूद हैं जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से हो रहा था.
सवर्ण आर्मी ने बताया कि फिर भी हम डरने वाले नहीं हैं, न्याय की इस लड़ाई को आगे भी जारी रखेंगे. इसी परिप्रेक्ष में सवर्ण आर्मी ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष कार्यवाही और न्याय की माँग किया है.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सवर्ण आर्मी विनय कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष आलोक तिवारी, संजय तिवारी, प्रणय त्रिपाठी, आलोक पाण्डेय,आलोक राय, दीपक धर दूबे, ओम जी पाण्डेय, धुव्र त्रिपाठी एवम तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


