प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर संदीप कुमार मीना ने पुलिस अधीक्षक रेलवे कार्यालय जीआरपी अनुभाग गोरखपुर से महाकुम्भ- 2025 के दृष्टिगत गूगल मीट द्वारा
सभी थाना/चौकी व अस्थायी चौकी प्रभारियों का अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व महाकुम्भ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा हेतु समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया.
इसके अंतर्गत प्रमुख दिशा निर्देश निर्गत किए गए–01–अनुभाग के समस्त चौकी/थाना प्रभारी को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत प्लेटफार्म पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में
रखकर ठंडी के मौसम के कारण रेलवे प्रशासन व आरपीएफ व सिविल प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.
02- महाकुम्भ 2025 के शाही स्नान मौनी अमावस्या के दृष्टिगत भारी संख्या में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए अलग से कार्य योजना बनाकर उसका पालन करने हेतु निर्देश.
03-सक्रिय/अभ्यस्थ अपराधियों का सत्यापन कराते हुये उनकी गतिविधियों की निरन्तर निगरानी कराने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया.
04-समस्त थानों व चौकियों पर बने महिला हेल्प डेस्क व अस्थायी चौकियों पर नियुक्त समस्त कर्मचारियों को आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ मृदु/नम्र वाणी के साथ सरल व्यवहार करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया.
06- महिला संबंधी मामलों में त्वरित विधिक कार्यवाही व प्रचलित मुकदमों के शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया
07- आउटर पर रूकने/ धीरे होने पर ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा हेतु स्कोर्ट में लगे कर्मियों को सीटी बजाते हुये सर्च लाइट के माध्यम से सर्तकता बरतने हेतु निर्देश.
08-ठण्डक व घना कुहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कोर्ट में लगे स्कोर्ट कर्मी को ब्रीफ करने के उपरान्त बाडी वार्न कैमरा, ब्लुटूथ आदि सुरक्षा संबंधी उपकरण देते हुये ड्यूटी के लिए रवाना करने हेतु समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित.
09-अनुभाग में नियुक्त समस्त कर्मचारियों की समस्या के निस्तारण हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को उनके अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों की गोष्ठी आयोजित कर उनके निस्तारण हेतु निर्देशित.
10-पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर/बलिया व समस्त थाना प्रभारियों को समय- समय पर अस्थायी चौकियों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे वहां पर नियुक्त कर्मचारियों की समस्यओं के साथ महाकुम्भ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ की जा सके.
11-पत्थर बाजी की घटनाओं व रेलवे ट्रैक अवरोध के मामलों को संज्ञान में लेकर इससे निपटने हेतु समस्त चौकी/थाना प्रभारी को विशेष कार्य योजना बनाने हेतु निर्देश.
12-पत्थरबाजों व सक्रिय/अभ्यस्थ अपराधियों की समीक्षा की गई व उनके द्वारा की जा रही चोरी, लूट व पत्थरबाजी की घटनाओं के रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारी को निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देश जिससे निरन्तर हो रहे अपराधों पर अंकुश लाया जा सके.
12-पटरियों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पटरियों के आस-पास निवास करने वाले लोगों से समन्वय स्थापित कर लोगों को पटरियों की सुरक्षा व उनसे छेड़छाड़ संबंधी दण्डो की जानकारी से अवगत कराते हुये ट्रैक की सुरक्षा के लिए उनके योगदान हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देश.


