Gorakhpur: फुटबाल प्रतियोगिता के प्रथम दिन उद्घाटन मैच सेन्ट यूट्यू स्कूल का मुकाबला ओम स्पौर के मध्य हुआ जिसमें ओम स्फे० विजेता रही. आज इस फेस्टबल समारोह के मुख्य अतिशि अवधेश पाण्डेय 2-04 (गुरुजी) वि० अ० दिनेश सिंहानिया रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
फुटसल फुटबल, फुटबाल का ही प्रारूप है जिसमें एक टीम में कुल 7 खिलाड़ी होते हैं, 5 मैदान में तथा अतिरिक्त, जिन्हें टीम कोच रोटेशन के आधार पर खेल के दौरान बदलता रहता है.
इस आयोजन में लगभग पुर्वांचल की पचास टीमों ने भाग लिया है. नाक आउट आधार पर खेले जा रहे इस प्रतियोगिता में तीन समूहों में टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.
सिनियर बालक, सिनियर बालिका तथा 0-15 बालक/ इस खेल का मुख्य अभिप्राय इस छोटे प्रारुप में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खेलने का अवशर प्राप्त हो, फुटबाल के प्रति रुचि जागृत हो तथा फुटबाल को बढ़ावा मिले.
उपस्थित अथितियों के प्रति आयोजक सचिव मधुर सिंहानिया तथा कनविनर ओम प्रकाश गौड़ उर्फ के०डी० ने आभार व्यक्त किया.अन्य उपस्थित प्रमुख लोगों में गोरखपुर फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष तथा सेन्ट जूट्स क्लब के
प्रधानाचार्य डेविड सिरिल अनुपम खेतान, सिंहालिया, उत्तम क्षेत्री, सेते बहादुर, मल्ल, हमजा खान, अरविन्द सिंह, सौरभ सिंह, चित्र बहादुर राना आदि उपस्थित रहे. संचालन एन०पी० गौड़ ने किया जबकि इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक डी. कैथालान एव मधुरम् डेबलपर्स रहे.


