GORAKHPUR: मिली जानकारी के मुताबिक ‘नई दिशा फाउंडेशन’ की तरफ से 27 मई (मंगलवार) को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 19 वर-वधू परिणय सूत्र में बंधेंगे, यह आयोजन होटल विवेक में होगा.
इस विषय में नई दिशा फाउंडेशन की संस्थापिका सुधा मोदी ने बताया कि गरीबी उन्मूलन को केंद्र में रखकर कार्य कर रही नई दिशा फाउंडेशन के तत्वावधान में कन्यादान महादान की सोच को जमीन पर उतार रही है.
संस्था को लगातार सामूहिक विवाह के माध्यम से कन्यादान महादान का पुण्य अवसर प्राप्त हो रहा है. इसी क्रम में आगामी 27 मई को अग्नि के फेरों के साथ 19 कन्याएं वैवाहिक जीवन में प्रवेश करेंगी.
रविवार को होटल विवेक में पत्रकारों से बातचीत में सुधा मोदी ने बताया कि 19 कन्याओं का विवाह बैंक रोड स्थित होटल विवेक के उत्सव लॉन में मंगलवार को सुबह 11.30 बजे शुरू होगा.
हिंदू रीति रिवाज से सम्पन्न होने वाला सामूहिक विवाह पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के साथ आरंभ होगा जिसमें विवाह की सभी रस्मों को पूरा किया जाएगा.
सुधा मोदी ने लोगों से आह्वान किया कि यह पवित्र कार्य है, जिसमें लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. आपको याद दिलाते चलें कि इसके पहले 6 जनवरी को 16 कन्याओं, 13 सितंबर को 14 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया था.
इस अवसर पर संस्था के अचिंत्य लाहिड़ी, नीलम अग्रवाल, रजनी सिंह, संजय टिबड़ेवाल, रूपरानी, नरेश करमचंदानी आदि सहित अन्य मौजूद रहे.


