पूर्वांचल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, प्रत्येक थाने के लिए माँगा एक फायर ब्रिगेड

gorakhpur halchal
गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में लगी भीषण आग पर काबू तो पा लिया गया किंतु इस आग के प्रत्यक्षदर्शी रहे
पूर्वांचल गांधी डॉक्टर संपूर्णानंद मल्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग किया है कि
“प्रत्येक थाने में एक फायर ब्रिगेड होनी चाहिए. यदि समय से आग लगने वाली घटना पर पहुंच जाए तो बड़ी जन-धन की क्षति को रोका जा सकता है.”
इनका कहना है कि मुझे आधा पेट खाना दीजिए और फायर ब्रिगेड खरीदने में पैसे की जरूरत हो तो मेरी गाड़ी बेचकर पैसा जुटा लीजिए क्योंकि मैंने देखा आग लगने वाली जगह पर कोई भगवान नहीं था जो आग में फंसे लोगों को बाहर निकालता है.
परंतु एक निर्जीव मशीन, फायर ब्रिगेड और लगभग दो दर्जन जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर न केवल पांच लोगों की जान बचा लिया बल्कि आग पर पूरी तरीके से काबू भी पा लिया.
मैंने देखा कि आग फैलती गई डीएम, एसएसपी को फोन लगाता रहा किन्तु  किसी ने फोन नहीं उठाया.
थोड़ी देर में अग्निशमन दल पहुंच गया, वहां थाना शाहपुर के एसओ नीरज राय मौजूद थे.
रोशनदानों से धुंवा निकलने लगा, थोड़ी ही देर में जंगलों से आग निकलने लगी तब तक अग्निशमन दल पहुंचा और आग पर काबू पाया.
तीन दमकल लगे थे, चार लोगों को घर में से निकाला और आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने की थोड़ी देर में सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ गोरखनाथ पहुंचे.
एसओ शाहपुर नीरज राय और उनके गनर, थाने के अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के साथ
वहां मुस्तैद अग्निशमन दल की सूझबूझ व बहादुरी से आग पर नियंत्रण स्थापित किया. इन्होंने अग्निशमन दल सहित थाने को दिल से धन्यवाद दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *