सीएफओ गोरखपुर जसवीर सिंह के नेतृत्व में महाकुम्भ आयोजन के पश्चात, फायर सर्विस गोरखपुर द्वारा प्रयागराज संगम तट का पवित्र गंगाजल जनपद गोरखपुर में लाकर आम जनमानस में वितरण किया गया है.
पवित्र गंगाजल वितरण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में फायर टेंडर लाया गया जहां पुलिस परिवार तथा आम श्रद्धालु उपस्थित होकर, पहले गंगाजल का पूजा किया तथा पुष्प अर्पित कर सभी लोगों ने माॅं गंगा के प्रति सम्मान प्रकट किया.
पूजा के पश्चात पुलिस परिवार के लोग, जो ड्यूटी के कारण महाकुम्भ नहीं जा सके थे, उन सभी का परिवार तथा बड़े संख्या में आसपास में रह रहे आम श्रद्धालु उपस्थित होकर, कतारबद्ध होकर सभी लोगों ने गंगाजल प्राप्त किया.
गंगाजल प्राप्त कर रहे लोगों में अति प्रसन्नता के साथ गंगा के प्रति सच्ची श्रद्धा और आस्था का भाव था. सैकड़ों श्रद्धालु उत्साह के साथ स्वच्छ पात्र में गंगा जल भर रहे थे तथा इस व्यवस्था के साथ शासन-प्रशासन की सराहना करते नजर आए.
सीएफओ गोरखपुर जसवीर सिंह के नेतृत्व में फायर सर्विस गोरखपुर का प्रथम फेज के तहत गंगाजल उपरोक्त स्थानों पर पवित्र गंगाजल वितरण किया गया है. 04 मार्च 2025 को भी शहर के विभिन्न सोसायटी तथा कॉलोनी में गंगाजल वितरण किया जाएगा.
इस मौके पर फायर सर्विस गोरखपुर के प्रभारी सरोज कुमार सिंह, रमेश चंद, अनिल कुमार सिंह, आशीष नन्दन सिंह, राघवेन्द्र शाही, बृजेश सिंह, विकास शर्मा, गुड्डू कुमार, अभिषेक सिंह, दिनेश यादव, विन्ध्वासिनी सिंह, निर्भय राय, बसंत सिंह, आचार्य परमात्मा तिवारी इत्यादि उपस्थित थे.


