महाप्रबंधक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के प्रांगण में स्थित मुख्य कार्मिक अधिकारी के कार्यालय के सामने कर्मचारियों की विभिन्न लंबित माँगे,
शोषण उत्पीड़न को लेकर के पूर्वोत्तर रेलवे में नव निर्वाचित और मान्यता प्राप्त यूनियन एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदर्शन किया गया जिसमें हज़ारों की संख्या में रेल कर्मचारी,
पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों मंडलों के यूनियन पदाधिकारी और सहयोगी संगठनों व रेलवे के कई एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एन.ई. रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के केन्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस
हर कर्मचारी के मान-सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और रेल कर्मियों का शोषण उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा.
रेलवे में मानव संसाधन की कमी के कारण रेल कर्मियों को ओवर टाइम और बारह-बारह घंटे की अमानवीय ड्यूटी करने को बाध्य किया जा रहा है इससे रेलकर्मी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं.
आए दिन कर्मचारी रन ओवर और अन्य दुर्घटनाओ के शिकार हो जा रहे हैं.ऐसे में रेल प्रशासन सभी रिक्त पदों पर बहाली कर मानव संसाधन की कमी को दूर करे, पदों का सरेंडर अविलंब रोका जाए,
सभी विभागों के रेलकर्मियों की 12 घण्टे के ड्यूटी रोस्टर को समाप्त किया जाय, जर्जर हो गए रेलवे आवास के बदले नए आवास बनाए जाय, ट्रैक अनुरक्षण में लगे सभी कर्मियों को
जीवन रक्षक यंत्र प्रदान किया जाय तथा रेलवे बोर्ड से प्रदत सभी सुविधाओं को धरातल पर लागू किया जाय और पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल किया जाए.
विशिष्ठ अतिथि और एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के संरक्षक सुभाष दूबे ने कहा कि आगामी माह में होने वाले पीएनएम में रेल कर्मियों की समस्याओं को महाप्रबंधक महोदया के समक्ष रख कर त्वरित रूप से समाधान कराया जाएगा.
दूबे जी ने सभी कर्मचारियों को आस्वस्त किया कि उनके हर संघर्ष में संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा. मुख्य अतिथि और एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के महामंत्री अब्दुल शेख ने कहा कि
रेलवे का अनावश्यक निजीकरण करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है जिस पर तत्काल रोक लगाया जाय. तीनो मंडलों वाराणसी, लखनऊ एवं इज़्ज़त नगर के मण्डलमंत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि
नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) और एकीकृत पेंशन प्रणाली (यूपीएस) कर्मचारी हित में नहीं है, इस योजना से कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है.
प्रदीप श्रीवास्तव मंडल मंत्री गोरखपुर कारखाना ने रेल कर्मचारियों से आह्वान किया कि एक जुट होकर पुरानी पेंशन बहाल कराने की लड़ाई में एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस को सहयोग और समर्थन करने का आग्रह किया.
विभेष सिंह, युवा कर्मचारी नेता नितेश शुक्ला, शशांक पाण्डेय, अनिल निषाद ने कहा कि सभी कर्मचारी एकजुट होकर संगठन के नेतृत्व में एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को पूरे देश में ले जायेंगे और पुरानी पेंशन को हर कीमत पर बहाल कराकर रहेंगे.
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता दुर्गेश पाण्डेय ने रेल के दोनों फेडरेशन पर हमला बोलते हुए कहा कि फेडरेशन के मुखिया द्वारा सरकार की चाटुकारिता करते हुए
यूपीएस जैसी कर्मचारी विरोधी स्कीम को स्वीकर कर लिया जाना अति निंदनीय और कर्मचारियों के साथ विश्वासघात है, किसी भी कीमत पर सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना होगा.
रेल कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन स्कीम ही हो सकती है जिसे तत्काल लागू किया जाना सरकार की संवैधानिक जिम्मेवारी है.
कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के मुख्यालय मंडलमंत्री विजय नाथ ठाकुर एवं अध्यक्ष प्राण शाही ने सभी मंडलीय पदाधिकारी एवं उपस्थित
केन्द्रीय पदाधिकारियों एवं सभी एसोसिएशन को धन्यावाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत यूनियन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं और माँगों से संबंधित पत्रक को मुख्य कार्मिक अधिकारी को सौंपा गया.


