जाप प्रदेश महासचिव अमित शिवाजी ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

gorakhpur halchal

गोरखपुर:  उत्तर प्रदेश के किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव अमित शिवाजी के नेतृत्व में

गोरखपुर के जिला अधिकारी से मुलाकात करके जाप का प्रतिनिधिमंडल डीएम गोरखपुर को ज्ञापन सौंपा है.

अपने इस ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि खाद, बीज एवं उर्वरक किसानों को ब्लैक में बेचा जा रहा है .

किसी भी समिति पर समय से नहीं मिलता है ऊपर से किसानों को खाद, बीज पर खाद की बोरी भी कम वजन में और बढ़े रेट पर ब्लैक में मिल रहा है.

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव अमित शिवाजी ने पांच सूत्रीय माँग पत्र  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम सौंपा

जिसे डीएम गोरखपुर की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी गोरखपुर गिरीश कुमार सिंह ने लिया.

अपनी मांग को पढ़ते हुए अमित शिवाजी ने स्थानीय प्रशासन से जिले के किसानों के  दुख, तकलीफ,

दर्द को समझने की गुहार लगाया और समय से खाद, बीज उपलब्ध करा देने का निवेदन किया है. 

इस मौके पर पहुंचे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान परेशान है, गन्ना किसानों को प्रति एक कुंटल पर ₹30 वृद्धि कर प्रदेश की सरकार ख़ुशी मना रही है.

यह गन्ना किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. ठीक उसी तरह जैसे किसानों को किसान सम्मन निधि का सपना दिखाकर भाजपा लगातार वोट ले रही है पर किसानों को धोखा दे रही है.

पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र मौर्य ने अपने जिले की समस्या बताया और सोसाइटियों पर बीज व उर्वरक न उपलब्ध होने पर नाराजगी जाहिर किया है.

इन्होंने पूछा है कि नवंबर के अंत में गेहूं की बुवाई खत्म हो जाएगी. आखिर सरकार कब खाद, बीज की कीमत को कम करेगी.?

जन अधिकार पार्टी किसानों का दुख समझती है और सदैव जनहित के मुद्दे उठाती रहेगी.

इस मौके पर जन अधिकार पार्टी गोरखपुर मंडल अध्यक्ष जय राम मौर्य, मेजर महत्तम प्रसाद, अभिनव मौर्य, राजेश कुमार,

सरवन नागवंशी, अवधेश मौर्य, एडवोकेट अनिता सैनी, पूजा कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष अशोक, पवन मौर्य आदि कार्यकर्ता रहे उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *