गोरखपुर: आज राष्ट्र वंदन समिति द्वारा प्रति माह की 25 तारीख को होने वाली आरती के क्रम मे शास्त्री चौराहा पर भारत माता की 149वी आरती की गई.
आरती से पूर्व उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने समग्र समाज में धर्म और राष्ट्र के प्रति प्रेम और समाज सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं अपना अपने धर्म और समाज की रक्षा करने के लिए शपथ लिया.
समिति के अध्यक्ष विजय खेमका और महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि कि आज युवाओं में अपने देश को समाज के प्रति भावना का विकास हो रहा है.
हम सबको युवाओं से मिलकर उन्हें देश धर्म तथा समाज की सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए. आज अगर हमने अपने घरों में सनातन धर्म और देश प्रेम की भावना को जागृत कर लिया तो निश्चित तौर पर हम सब एक आदर्श भारत का निर्माण कर पाएंगे. साथ में हमारा घर भी नैतिक मूल्य वाला घर बनेगा.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर उनको याद करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कृतित्व व्यक्तित्व के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया.
कार्यक्रम का संचालन रूप रानी और आरती व्यवस्था रीता शर्मा द्वारा की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनीता पांडेय, उपाध्यक्षा माया गुप्ता, संयोजिका रूपरानी,
महामंत्री रीता शर्मा, नीलम पाण्डेय, सुनीता, लक्ष्मी गुप्ता, मनोरमा पाल, धनंजय, हर्षदीप, संजय श्रीवास्तव, लक्ष्मी मद्धेशिया, रोली अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.


