गोरखपुर: दिल्ली विधानसभा आम चुनाव और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत का परिणाम मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर
गाजा बाजा, ढोल नगाड़ा के साथ आतिशबाजी कर पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया, मिठाइयां बाँटी गयी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह अपने ग्राम सभा में चल रहे रुद्र महायज्ञ में शामिल थे,
जीत का परिणाम आते ही उन्होंने चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के साथ कार्यकर्ताओं को अपने हाथों मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाते हुए कहा कि निश्चित रूप से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत
पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में चल रही भाजपा सरकार के विकास और विश्वास की जीत है. जबकि उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा में हुई ऐतिहासिक जीत का परिणाम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार के विकास पर मुहर है.
वहीं रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल व हरिकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया है.


