- साइकिल सवार को ट्रेलर ने पीछे से रौदा, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत
गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत प्रतापपुर निवासी 50 वर्षीय राम आशीष बेलदार पुत्र राजमन साइकिल से सिहोरवा बाजार सब्जी लेने जा रहे थे तभी पीछे से ट्रेलर रौंदते हुए चला गया जिससे साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी मजनू उपनिरीक्षक अमित चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामाशीष प्रतापपुर अपने घर से सिहोरवा सब्जी लेने के लिए निकले ही थे तभी मजनू की तरफ से आ रहे ट्रेलर पीछे से रौंदते हुए मौके से भाग गया लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए जंगल कौड़ियां में ट्रेलर सहित ड्राइवर को पकड़ लिया.
बताते चलें कि राम आशीष पांच भाई थे. तीन भाई फोर्स में नौकरी करते थे, एक भाई विकलांग होने के कारण घर पर रहता है. राम आशीष के तीन लड़कों में एक लड़का फोर्स में दो लड़के पढ़ाई कर तैयारी कर रहे हैं, परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.


