गोरखपुर: ऐसा हमारे पूर्वज बताते हैं कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. इसी सत्य को चरिर्तार्थ करते हुए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के
61वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘आयास-2025′ का पूरे उत्साह के साथ शुभारम्भ हो गया है. वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘आयास-2025′ का ध्वज फहराकर एवं प्रतिस्पर्धी टीमों के मार्च पास्ट की सलामी लेकर कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गोरखपुर नगर अभिनव त्यागी ने वार्षिक क्रीड़ा समारोह के आरम्भ की औपचारिक घोषणा किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जय प्रकाश सैनी ने किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि अभिनव त्यागी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेलों में प्रतिभाग करने से बहुत से व्यक्तिगत गुणों जैसे कि नेतृत्व क्षमता, टीम बिल्डिंग का विकास होता है.
खेलों में शामिल होने से एक और बहुत जरूरी बात जो हम सीखते हैं वो ये है कि हम जो सोच सकते हैं, वह कर भी सकते हैं.”हमारा दिमाग जो सोच सकता है उसे हम पा भी सकते हैं.
असंभव जैसी कोई चीज नहीं होती है, मेहनत लगती है पर जिसकी हम कल्पना करते हैं वह वास्तविक रूप ले लेती है. जरूरत है इसे अपने जीवन में लाने की.


