शिक्षकों ने बाल दिवस पर छात्रों को दिया शुभकामनायें, खेल प्रतियोगिता का आयोजन

gorakhpur halchal

भवानीपुर: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इसी अवसर पर भवानीपुर, गुरुकुल इनलाइटेंड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यहाँ विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ पांडे,

विद्यालय के डायरेक्टर बलराम सिंह और वरिष्ठ अध्यापक/अध्यापिकाओं के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा का माल्यार्पण करके फीता काट कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्रनाथ पांडेय ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि खेलकूद मानव को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते है. खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है, मन एकाग्र होता है.

खेलों में भाग लेने से बच्चों के अंदर आपसी सामंजस्य, धैर्य और साहस के विकास की भावना विकसित होती है. आपसी सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है.

खेल प्रतियोगिता खिलाड़ियों को अपने जीवन में विपरीत स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है. चुनौती और परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती है.

अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं. इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है.

खेलने से शरीर को बल, भूख की तीव्रता, आलस्य का नाश होता है. खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष की आदत की भावना का विकास होता है.

विद्यालय के डायरेक्टर बलराम सिंह ने बताया कि खेलों से छात्र स्वस्थ और संस्कारवान बनते हैं. बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है.

आज के दौर में ना जीतना जरूरी है, ना हारना जरूरी है, ये खेल है लाजवाब इसे खेलना जरूरी है. जब आप उदास और हताश महसूस करें तो कोई खेल खेलना चुनें.

खेल खेलना समय की बर्बादी नहीं बल्कि समय का सदुपयोग है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभ आशीर्वाद और बधाई दिया. कक्षा 10 के बालक की 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर किशन,

द्वितीय अंकित और तृतीय स्थान पर अमन रहे. बालिकाओं की 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर स्वीटी, द्वितीय रुचिका और तृतीय स्थान पर स्तुति रही.

कक्षा 6 और 7 की सुई दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कीर्ति चौहान, द्वितीय श्वेता कुमारी और तृतीय स्थान पर श्रुति गुप्ता रही. कक्षा 6 और 7 की धीमी साइकिल चाल प्रतियोगिता के लड़कों में

प्रथम स्थान पर इंद्रजीत, द्वितीय निखिल और तृतीय स्थान पर विकास रहे. विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण किया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *