जन मुद्दों को तत्परता के साथ उठाने वाले सत्याग्रह के पोषक पूर्वांचल गांधी डॉक्टर संपूर्णानंद ने आने वाले 10 मार्च को देवरिया के सुभाष चौक पर तिरंगा लेकर सत्याग्रह करने का ऐलान किया है.
इस संबंध में इन्होंने देवरिया जिले के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि ग्राम घुडी़कुंड कला पथरदेवा में देश की सबसे बड़ी सरकारी शुगर फैक्ट्री तथा देवरिया हेड क्वार्टर पर जिला चिकित्सालय क्योंकि मेडिकल कॉलेज बनने से जिला चिकित्सालय समाप्त हो चुका है, दोनों ही स्थापना अत्यंत आवश्यक है.
यहाँ आपको याद दिलाते चलें कि पूर्वांचल गांधी ने सैकड़ों पत्र और ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित अनेक जिम्मेदारों को पहले ही प्रेषित कर दिया है किन्तु कोई जवाब नहीं पा सकें हैं.
इनका कहना है कि अब सत्याग्रह के अतिरिक्त मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं. ‘तिरंगा’ एवं संविधान’ के साथ 23 मार्च संसद पर भी सत्याग्रह करेंगे जिनमें मुख्य मांगे हैं- # पेट, पथ, शिक्षा, चिकित्सा, रेल पर टैक्स समाप्त करें
# गरीब, अमीर सबको नि:शुल्क एक विद्यालय, एक चिकित्सालय, एक रेल की व्यवस्था # पुरानी पैसेंजर, मेल, गाड़ियां पुराने किराए पर चला दें # सरकारी कर्मचारी, वकील, पत्रकार को वही पेंशन दें जो विधायिका के सांसद/ विधायकों को दी जाती है
#नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री से हटाकर अर्थशास्त्री संविधान विद’ ‘राजनीतिज्ञ, ‘सुब्रमण्यम स्वामी को प्रधानमंत्री बनाएं #नरेंद्र मोदी की क्रूर लुटेरी नफरती सत्ता मैं 1 मिनट भी देखना नहीँ चाहता.
संसार की सबसे बड़ी टैक्स लगाने वाली सत्ता के विरुद्ध 23 मार्च संसद पर सत्याग्रह करूंगा. यदि कर’एवं कीमतें संवैधानिक है तो “न्यायपालिका जांच उपरांत तब सरकार मुझे तब तक कारागार में रखे जब तक यह क्रूरता एवं लूट जारी है अन्यथा सत्याग्रह करने दे.
मेरे एवं मेरे परिवार की कड़ी सुरक्षा की जाए. हमें गुलामी मंजूर है परंतु पेट, पथ पर, शिक्षा, चिकित्सा, रेल पर टैक्स एवं कीमतों में वृद्धि बिल्कुल मंजूर नहीं.
पेट पर टैक्स यानी आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, दूध, दही, दवा पर टैक्स क्रूरता और अपराध’ है. निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की हत्या है.
पुरानी पैसेंजर एवं मेल गाड़ियां पुराने किराए पर चला दें, ‘वंदे भारत’ को मेल/ एक्सप्रेस किराए में चलाऐं. यदि ऐसा नहीं कर सकते तो नरेंद्र मोदी सत्ता छोड़ दें.
लोगों ने उन्हें सांसद चुना है, प्रधानमंत्री इन्हें आपने बनाया है इसलिए उन्हें पद से हटाते हुए अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ संविधान विद सुब्रमण्यम स्वामी को पीएम बनाएं अन्यथा सत्य ‘अहिंसा’ की पूरी ताकत से कहना चाहता हूं कि
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत 23 मार्च को ज़ब संसद पर सत्याग्रह करूंगा तो नरेंद्र मोदी की क्रूर, लुटेरी सत्ता एवं थोड़े से अच्छे सदस्यों को छोड़कर चोर, लुटेरे, बलात्कारी, अपराधियों से बनी संसद नहीं चलने दूंगा.


