किसान सेना रिपब्लिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार कठेरिया ने वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि आए दिन पूरे देश के किसी न किसी क्षेत्र में दलितों को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करना,
बेकसूर निर्मम हत्याएं, मूंछें रखने, घोड़ी पर चढ़ने, मटके से पानी पीने, कुर्सी पर बैठने आदि पर मारपीट करना या हत्याएं करना आम होता जा रहा है.
आज देश में शोषण सम्बन्धी जो दौर चल रहा है यह बिल्कुल ही गलत है इसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. अब भारत के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों को एकजुट होने कि जरूरत है.
कठेरिया ने कहा कि मनुवादी विचारधारा के लोग जो अन्याय, अत्याचार, शोषण एवं असमानता कर रहे हैं, असहनीय है. जो लोग जातिय, सामाजिक एवं धार्मिक दंगे कर रहे हैं,
उनको शीघ्र मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का पदाधिकारी क्यों ना हो सहन नहीं किया जाएगा. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कठेरिया ने कहा कि
“पूरे भारत में मनुवादियों द्वारा मनुवाद, पाखण्ड तथा भारतीय संविधान विरोधी उलूल फिजूल व्यक्तव्य की जो नौटंकी दिन-रात चल रही है, हम देख और समझ रहे हैं.”
हम तथा हमारे अंबेडकरवादी साथी गण लामबंद होते जा रहे हैं और ज़ुल्म, ज्यादती तथा दादागिरी करने वालों का इलाज शीघ्र ही होने वाला है. इन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए जय संविधान-जय विज्ञान-जय भारत का नारा भी लगाया.
कठेरिया ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी, सपा एवं बसपा सब एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इसलिए किसान सेना रिपब्लिक पार्टी का नारा है:-
कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बसपा छोड़ो- बाकि सब को साथ में जोड़ो.
किसान सेना रिपब्लिक पार्टी द्वारा पूरे देश में सभी क्षेत्रीय दलों को साथ में लेकर कमेरा वादियों में जिसकी जितनी संख्या भारी-उसकी उतनी हिस्सेदारी के गणित के अनुसार शीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जाएगा.


