संविधान की रक्षा के लिए भाकपा-माले ने जुलुस के साथ निकाला तिरंगा यात्रा

gorakhpur halchal

बांसगांव/ गोरखपुर: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवाद (भाकपा-माले) की बांसगांव इकाई ने नफरत की राजनीति व बुल्डोजर राज़, तथा बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान के खिलाफ

गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दो व संविधान की रक्षा के लिए तिरंगा यात्रा निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया है. इसका नेतृत्व भाकपा-माले जिला सचिव राकेश सिंह, बांसगांव प्रभारी पी एन सिंह,

सचिव एहतेसामुल हक, खेग्रामस नेता पुष्पा चौहान, राधिका राजभर, चन्द्रिका प्रसाद ने किया. बताते चलें कि यह जूलुस कोटिया मान सिंह गांव से होते हुए देवरिया, गुवार, टेढवा, तक गया.

यहाँ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा की गई जिसका संचालन पी एन सिंह ने किया. इस सभा के मुख्य वक्ता भाकपा-माले जिला सचिव राकेश सिंह कहा कि

संविधान लागू होने के 75वें वर्ष में भी समता, समानता, बंधुत्व, न्याय का जो सपना लेकर देश चला था, आज भाजपा नेतृत्व मोदी सरकार प्रदेश के योगी सरकार ने सम्प्रदायिक राजनिति व बुल्डोजर राज़ के चलते न्याय व बंधुत्व को खतरा पैदा हो गया है.

यहाँ तक कि संविधान का खतरा पैदा भी हो चूका है. RSS प्रमुख द्वारा हालिया दिया गया बयान आजादी संबंधित बयान इस बात को और पुष्टि करता है.

हम भाजपा और RSS व भाजपा के मंसूबे को पुरा नही होने देंगे तथा इसके विरोध में  तिरंगा यात्रा का यह अभियान ज़ारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *