- मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बाघागाड़ा फोरलेन के पास से गांजा तस्कर गिरफ्तार
गीडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा की तस्करी करने वाले पिता पुत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 किलो गांजा बरामद किया है.
आपको बता दें कि मुखबिर के जरिये चौकी प्रभारी नौषड़ शुभम श्रीवास्तव को सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले क्षेत्र में मौजूद हैं.
सूचना मिलते ही तत्काल चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अभियुक्त अमरनाथ जयसवाल और संतोष उर्फ साजन जायसवाल को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.


