दीनदयाल कैशलेस इलाज कार्ड बना हाथी का दांत, मुख्यमंत्री संज्ञान लें: रूपेश कुमार

गोरखपुर हलचल

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल गोरखनाथ मंदिर में मंदिर के सचिव द्वारका तिवारी से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपा है.

इस ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाया है कि आपके शहर में आपके ड्रीम प्रोजेक्ट दीनदयाल कर्मचारी कैशलैस इलाज कार्ड पर अस्पताल इलाज करने को तैयार नहीं हैं.

अस्पताल मालिकों का कहना है कि इस इलाज का पैसा आने में बहुत विलम्ब होता है इसलिए हम इलाज करने में असमर्थ हैं.

ऐसे में आप इस प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेकर समस्त जिलाधिकारियों के जरिये अस्पतालों को निर्देशित करें कि वह कर्मचारी और उनके परिजनों का इलाज करने में कोई आनाकानी ना करें.

साथ ही सभी आहरण वितरण अधिकारियों को भी निर्देशित किया जाए कि जिन विभागों में अभी तक कर्मचारियों का कैशलेस इलाज कार्ड नहीं बना है उन्हें तत्काल बनवा दिया जाए.

इसके अतिरिक्त कर्मचारी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि वह कोरोना काल में निलंबित सभी भत्तों को बहाल करें

तथा दीपावली से पूर्व बढ़ा हुआ तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता और बोनस देकर कर्मचारीयों को त्यौहार का उपहार देने की कृपा करें.

इस अवसर पर परिषद के संरक्षक अशोक कुमार पांडेय अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अनिल द्विवेदी, बंटी श्रीवास्तव मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *