ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. इस विषय में CPRO पंकज सिंह ने बताया है कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में 12 अप्रैल से अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है, यह ब्लॉक 2 मई तक चलेगा.
कुल 22 दिनों तक के इस ब्लॉक में गोरखपुर और यहां से होकर जाने वाली रूटीन और स्पेशल मिलाकर कुल 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. कुछ गाड़ियों को डाइवर्ट तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.
शनिवार की दोपहर 2:00 बजे अपने कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए सीपीआरओं पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे में इंटरलॉकिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है. इससे आने वाले समय में ट्रेनों का संचालन काफी सहज हो जाएगा.
गोरखपुर में अगर आप 12 अप्रैल से 3 मई के बीच में पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के जरिए देश के किसी भी कोने में ट्रेन के माध्यम से यात्रा करना चाह रहे हैं तो टिकट बुकिंग में सावधानी रखने की जरूरत है,
क्योंकि 12 अप्रैल से लगभग 100 से अधिक ट्रेन गोरखपुर जंक्शन पर निर्माण कार्य होने की वजह से निरस्त रहने वाली हैं. इस दौरान यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया की यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य होने के बाद अधिक से अधिक संख्या में ट्रेनों का संचालन हो सकेगा.


