शक क्यों करती हो…पत्नी से कह कर सहजनवा के सिपाही ने दबा दिया ट्रिगर, कर लिया आत्म हत्या

hindustan times

रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सहजनवा निवासी सिपाही ने वीडियो कॉल पर पत्नी से झगड़े के बाद मंगलवार दोपहर में सर्विस पिस्टल से गोली मार कर खुदकुशी कर लिया.

बता दें कि वह जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नम्बर छह के पास करीब डेढ़ घंटे तक खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा रहा. राहगीरों की सूचना पर पुलिस शव को ले गई.

सहजनवा निवासी दिनेश कुमार गिरी (36) रहीमनगर में पत्नी अनीता, बेटे अंबेश और अमय के साथ रहता था. मंगलवार सुबह 10 बजे दिनेश बटलर पैलेस कॉलोनी में आईपीएस आकाश कुलहरि के घर ड्यूटी के लिए निकला था.

बटलर पैलेस कॉलोनी पहुंचने के बाद 11.00 बजे पत्नी अनीता से वीडियो कॉल पर बात हुई. एक बार कॉल कट गई, इसके बाद दोबारा कॉल मिलाने पर अनीता से उसका झगड़ा हुआ.

विवाद के बाद सिपाही ने मोबाइल पटक कर तोड़ दिया और गुस्से में जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नम्बर छह के पास पहुंचा. वहां दिनेश ने गोली मार कर खुदकुशी कर ली.

लोहिया अस्पताल में मौजूद अनीता ने बताया कि पुलिस ने कहा था कि दिनेश का एक्सीडेंट हुआ है. उन्होंने गोली मार कर खुदकुशी की है, यह बात हमें नहीं बताई गई.

वहीं, परिवार ने देर रात ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग किया है. दिनेश के भाई महेश ने बताया कि वर्ष 2012 में दिनेश की शादी अनीता से हुई थी. करीब पांच माह पूर्व दिनेश सिद्धार्थनगर से ट्रांसफर होकर लखनऊ आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *