गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा भले ही न हुई हो लेकिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई.
बताते चलें कि गोरखपुर एनआईसी सभागार में उप जिला चुनाव अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सहित जनपद के सभी
एसडीएम से राज्य निर्वाचन आयोग चुनावी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए रुबरु हुए जिसमें नये दिशा निर्देशों के अनुसार तैयारियों की बिंदुबार समीक्षा हुई.
चुनाव आयोग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके अब तक किए गए व्यवस्था, सम्पूर्ण प्रदेश में निर्वाचन (एक जनपद, एक चरण) चार चरण में संपन्न कराया जाना, कार्मिकों का प्रशिक्षण,
निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली सामिग्री की उपलब्धता, संवेदनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस एवं सामान्य मतदान केंद्र/मतदान बूथ की समीक्षा किअ है.


