गोरखपुर: इस बार रमजान के महीने में शुक्रवार को अदा की जाने वाली जुम्मे की नमाज के समय में बदलाव करके मुस्लिम समुदाय ने बड़ा निर्णय लिया है.
इसके पीछे मुख्य वजह होली का त्यौहार है. जैसा कि पुलिस विभाग के सीओ अनुज चौधरी ने जिस तरीके से होली और जुम्मे की नमाज पर बयान बाजी किया था वह पूरे उत्तर प्रदेश में एक चर्चा का विषय बन गया है.
फिलहाल इसे डर कहें या प्रशासनिक दबाव मुस्लिम समाज के लोगों ने विभिन्न कमेटियों के माध्यम से चर्चा करके जुम्मे की नमाज के समय बदलाव कर दिया है.
इसी क्रम में रविवार को सुबह 11 बजे गोरखपुर के दरगाह मुबारक खां शहीद आस्ताने पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें जनपद के तमाम उलेमा-ए -किराम और मस्जिद के इमाम साहेबान ने भाग लिया.
यहाँ इस बात पर सहमति बनी कि देश व प्रदेश में भाईचारा कायम रखने के लिए रमजान के पाक महीने में 14 मार्च को होली का त्यौहार पड़ रहा है, उसी दिन जुम्मा भी है.
मुस्लिम समाज अपने हिंदू भाइयों के त्योहार होली पर्व को देखते हुए जुम्मे की नमाज के समय को दो घंटा आगे रखने का निर्णय लिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि
आपस में भाईचारा और शांति बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया. गोरखपुर शहर और उसके आसपास की मस्जिदों में जुम्मे की नमाज दोपहर 2:00 बजे अदा की जाएगी.


