पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समस्त सर्राफा व्यवसायी, स्वर्णकार कारीगरों ने अपनी दुकानें किया बन्द, मौन रखकर दिया श्रद्धांजली
कश्मीर के पहलगाम में जिन निर्दोष और 27 मासूम सैलानियों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है, उसको लेकर चंहुओर निंदा और विरोध देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में सर्राफा मण्डल के व्यापारीगण एवं स्वर्णकार, कारीगर मण्डल के कारीगरगण एवं सोना गलाई एसोसिएशन के कारीगरगणों ने संयुक्त रूप से मारे गये…


