DJJS ने अपने ‘बोध’–नशा उन्मूलन प्रकल्प के माध्यम से छेड़ा ‘संकल्प अभियान’

gorakhpur halchal

दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान की शाखा गोरखपुर के जरिये तारामंडल रोड गोरखपुर के माधव लान में संस्थान का प्रकल्प बोध नशा मुक्ति अभियान के तहत महिलाओं के लिए जागरूक सभा का आयोजन किया गया.

इस सभा को संबोधित करते हुए सीनियर अध्यापिका वंदना गुप्ता ने कहा, नशे की लत भारत के युवाओं और सामाजिक-आर्थिक संरचना के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है.

नशा तस्करी से नज़दीकी, शहरीकरण, साथियों का दबाव और जागरूकता की कमी जैसे कारणों के चलते नशे के मामलों में तीव्र वृद्धि देखी गई है.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की 2019 की रिपोर्ट ‘Magnitude of Substance Use in India’ के अनुसार, 15 से 24 वर्ष के युवा कैनाबिस, ओपिओइड्स और शराब की लत से सबसे अधिक प्रभावित हैं.

नशीले पदार्थों की आसान उपलब्धता और सामाजिक उपेक्षा इस संकट को और बढ़ा रही है. इस समस्या के समाधान के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘बोध’–नशा उन्मूलन प्रकल्प के माध्यम से ‘संकल्प अभियान’ की शुरुआत की है.

यह अभियान सरकारों, शैक्षणिक संस्थानों और समुदायों को जोड़कर युवाओं को सशक्त बनाकर नशामुक्त समाज का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है.

DJJS एक सामाजिक-आध्यात्मिक संगठन है, जो पिछले तीन दशकों से शिक्षा, जागरूकता और जमीनी हस्तक्षेपों के माध्यम से समाज की गंभीर समस्याओं को संबोधित कर रहा है.

यह संगठन संयुक्त राष्ट्र के UNODC (Project G86, 2007) और Intel India (2011) जैसी संस्थाओं के साथ प्रभावशाली साझेदारियों का अनुभव रखता है.

इन प्रयासों से स्कूलों, कार्यस्थलों और समुदायों में नशा के प्रति जागरूकता लाई गई है. संकल्प अभियान, DJJS के वर्षों के अनुभव और वालंटियर नेटवर्क की ताकत के साथ भारत में नशे की गंभीर समस्या का समाधान करने का एक संगठित प्रयास है.

यह सरकार, शिक्षा संस्थानों और समाज के संयुक्त सहयोग से एक नशामुक्त भारत के निर्माण की ओर एक ठोस कदम है. सभा को संबोधित करते हुए उमा साहनी ने कहा कि

“समाज में केवल बातों से, गोष्ठियों से परिवर्तन नहीं आएगा बल्कि आध्यात्मिक जन जागरण की भी आवश्यकता है. दिव्य गुरु आशुतोष महाराज के मार्गदर्शन में चल रहा नशा मुक्ति अभियान में यूं ही सफल परिणाम नहीं आए

बल्कि गुरुदेव की कृपा से संस्थान के संपर्क में आने वाले सब को शास्त्रों पर आधारित वह ब्रह्म ज्ञान भी प्राप्त हुआ अर्थात ध्यान का सशक्त माध्यम भी प्राप्त हुआ जिसके कारण से समाज में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ.

समाज की समस्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए एक पूर्ण संत द्वारा मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. जब भी समाज अनेक बुराइयों में चला गया तब तक कोई सच्चा संत ही

उन सभी बुराइयों को सफलतापूर्वक समाप्त कर पाए हैं जैसे आज दिव्या गुरु आशुतोष महाराज इस दिव्य कार्य को कर रहे हैं. सभा में उपस्थित नारी शक्ति ने इस अभियान को जन-जन तक लेकर जाने की संकल्प किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *