रौनियार सेवा समिति के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया हेमचंद्र विक्रमादित्य की जयंती

gorakhpur halchal

गोरखपुर: वर-वधु मैरिज हॉल राप्ती नगर फेज एक जो मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित है, उस समय नारों से गूंज उठा जब बड़ी संख्या में रौनियार सेवा समिति के सदस्य हेमचंद्र विक्रमादित्य की जयंती मनाने इकठा हुए.

इस मौके पर संगठन मंत्री ईश्वर चंद्र विद्यासागर रौनियार ने बताया कि गोरखपुर रौनियार सेवा समिति बड़े ही उल्लास के साथ हेमचंद विक्रमादित्य की जयंती मनाती है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के संयोजक राजेश गुप्ता थे, जिन्होंने हेमचंद विक्रमादित्य के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि भारतवर्ष के वह अंतिम हिंदू शासक थे जिन्होंने भारतवर्ष की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए मुगलों से लड़ते हुए अपनी जान की कुर्बानी दे दिया.

वहीं भाजपा के महानगर गोरखपुर महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार हेमचंद्र विक्रमादित्य और रौनियार सेवा समिति के लिए रखते हुए रौनियार समाज के इस पुनीत कार्य की प्रसंशा किया है.

रौनियार समिति गोरखपुर के अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यदि गोरखपुर प्रशासन के द्वारा कोई जगह निर्धारित कर दिया जाए तो

वहां पर गोरखपुर रौनियार सेवा समिति हेमचंद विक्रमादित्य की मूर्ति लगवाने का कार्य करेगी जिससे समाज के अन्य लोगों को प्रेरणा मिलने का काम होगा.

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, सतीश चंद्र गुप्ता रोनियार, रामगोपाल गुप्ता रौनियार, रमेश, अमित, मदन गोपाल,

सत्य प्रकाश, डॉ विपिन,उमेश, मनोज कुमार गुप्ता (शिव मेडिकल स्टोर), हरिश्चंद्र रौनियार, श्याम सुंदर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता रौनियार, सुमित, इत्यादि लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *