देश अपने गणतंत्र दिवस के 76वें वर्ष में पहुंचकर हर्षोल्लास मना रहा है. इसी क्रम में आज 76वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, दिन रविवार को सुबह 10:15 बजे सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कसया कुशीनगर के विद्यालय परिसर में भी मनाया गया.
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जहां अलग-अलग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भव्य बनाया वहीं प्रिंसिपल सहित अध्यापकों की उपस्थिति से पूरा विद्यालय प्रांगण हर्षो उल्लास में डूबा रहा.
बताते चलें कि इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधकर्ती मेघा गुप्ता की उपस्थिति अलग ढंग से शोभा बढ़ा रही थी. राष्ट्रीय ध्वजा रोहण विद्यालय प्रधानाचार्या साहिला बानों ने किया.
बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा अंग्रेजी, हिंदी में विचारोत्तेजक भाषण तथा राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित मधुर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए. इस मौके पर प्रधानाचार्या साहिल बानो बताया कि-
“आज का यह दिन भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण है. जरूरत है इसको समझते हुए सभी छात्र अच्छे से पढ़ लिख कर जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करें तभी हमारा देश मजबूत हो पाएगा.”
इन्होंने छात्रों सहित भारत के अपने सभी नागरिकों के लिए एक बेहतर स्थान बनाने, स्वतंत्रता शांति और विविधता में एकता को बढ़ावा देने में योगदान के लिए भी प्रोत्साहित किया.
गणतंत्र दिवस के ऐसे उत्साहपूर्ण समारोहों के माध्यम से, हमारा विद्यालय भविष्य के नागरिकों को जिम्मेदार और देशभक्ति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका कल्पना द्विवेदी तथा सना जबीन ने एवं समापन व धन्यवाद प्रस्ताव प्रधानाचार्या महोदया ने किया.


