गोरखपुर: महानगर में बृहस्पतिवार की सुबह 10:30 बजे मारवाड़ इंटर कॉलेज के सामने हैप्पी मैरिज हॉल के गेट पर इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के तरफ से हर साल की भांति
इस वर्ष भी बासफोड़ समाज के बच्चों और उनके परिवार को चिन्हित करके दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाईयां, भुजा, चीनी का खिलौना, फुलझड़ी, पटाखे बड़ी संख्या में बांटा गया.
संगठन का मकसद गरीब, बेसहारा लोगों की मदद करना है. इसी कड़ी में दीपावली के महापर्व पर गरीब बच्चों को मिठाई और पटाखे फुलझरिया देकर उनके चेहरे पे खुशी लाने की कोशिश हुई.
इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी और पूर्व में सत्या पांडे जी ने आम जनता से आह्वान करते हुए कहा कि-
“दीपावली के महापर्व को अपने अगल-बगल देखें, कोई भूखा या कोई परेशान हाल है तो उसकी मदद करें. दीपावली को मिल जुल कर भाईचारा का संदेश के साथ खूब धूमधाम से मनाया जाना चाहिए.”
इस कार्यक्रम में ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मेयर, महासचिव मोहम्मद साहब हुसैन, संरक्षक अजीज रिजवी, महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल,
उपाध्यक्ष डॉ रशीद गुलाम सरवर लखनऊ के जिला अध्यक्ष फराज आलम, डॉक्टर फैसल, मीडिया इंचार्ज वरिष्ठ पत्रकार सिराज अहमद कुरेशी, तनवीर आलम, लीगल एडवाइजर एडवोकेट मिनहाज सिद्दीकी, सुशील सिंह, एडवोकेट मजहर अहमद खान उपस्थित रहे.


