गोरखपुर: रमजान के चांद का दीदार होते ही मुसलमानों में खुशी की लहर दौड़ गई. एक दूसरे को मुबारक बाद देने का सिलसिला भी शुरू होने की खबर मिली है.
रमजान में खास तौर पर पढ़ी जाने वाली नमाज तराबीह को लेकर अलग-अलग मस्जिद कमेटियों ने सारी तैयारियां पूरी कर लिया है.
सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों पर नमाज शुरू होगी.
इस पर्व के मौके पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान संयुक्त प्रेस बयान में जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से मांग किया है कि
“एक माह तक चलने वाले पाक पर्व के मौके पर महानगर के सभी मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों के आस-पास समुचित सफाई, चूने का छिड़काव, पथ प्रकाश की व्यवस्था पहले से बेहतर किया जाए.”
प्रतिदिन सफाई, चूने का छिड़काव किया जाए तथा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सफ़ाई की विशेष व्यवस्था हो, साथ ही विद्युत की आपूर्ति 24 घंटा किया जाए, शहर को विद्युत कटौती से मुक्त किया जाए.
सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान ने आगे कहा कि सुरक्षा के मद्दे नजर सभी जगह पर पुलिस की समुचित व्यवस्था हो क्योंकि यह पाक पर्व अमनो अमान के साथ सम्पन्न हो सके, कमेटी शांति की पक्षधर है.
हमारी कमेटी समय-समय पर जिला प्रशासन का सहयोग करती रहती है और आगे भी करती रहेगी. कमेटी मुसलमानों से यह अपील करती है कि इस पाक पर्व पर खूब इबादत करें और शांति सदभाव के साथ यह त्योहार मना कर जिला प्रशासन का सहयोग करें.


