गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर दिशा छात्र संगठन ने डीएसडब्ल्यू को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर हलचल

छात्रों की समस्याओं को लेकर सदैव जागरूक रहने वाले दिशा छात्र संगठन ने फिर से तेजी दिखाते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है.

इस ज्ञापन के माध्यम से दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने प्रशासन के सामने बात रखी कि-

हम छात्रों की कक्षाएं नियमित नहीं चलती हैं जिससे परीक्षा के समय तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं.

विश्वविद्यालय के शौचालयों की स्थिति बहुत बदतर है, उसकी नियमित सफ़ाई नहीं होती है जिससे तमाम बीमारियों के फैलने का खतरा है.

विश्वविद्यालय में दोपहर के बाद पानी आना बन्द हो जाता है, हम छात्रों को पानी खरीदकर पीना पड़ता है.

लाइब्रेरी में लम्बे समय से नई किताबों की व्यवस्था न होने के कारण पुराने संस्करणों की अनुपयोगी किताबें थमा दी जाती हैं जिससे अध्ययन में असुविधा होती है.

उपरोक्त मुद्दों के विषय में दिशा छात्र संगठन के आकाश ने कहा कि इन समस्याओं पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर उनका जल्द से जल्द समाधान किया जा जाय.

हमारी मुख्या माॅंगें हैं-
1. जिन विभागों में कक्षाएं अनियमित हैं उनको नियमित किया जाय

2. शौचालयों की नियमित सफ़ाई कराई जाय।3. पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था 24घण्टे के लिए किया जाय

4. पुस्तकालय में नई किताबों की व्यवस्था की जाय

5. रीडिंग हॉल में वातानुकूलित व्यवस्था की जाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *