यातायात माह में विद्यालयों द्वारा जागरूकता रैली निकालकर छात्रों और लोगों को किया गया जागरूक

gorakhpur halchal

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज कुमार राय, टीआई अजीत कुमार पाण्डेय व अन्य यातायात

उ0नि0 के सहयोग से शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए शहर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. यातायात माह के अन्तर्गत एवरग्रीन स्कूल विजय चौक गोरखपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गयी.

रैली एवरग्रीन स्कूल से प्रारम्भ होकर विजय चौक, गोलघर चौराहा, कालीमंदिर तिराहा, पुलिस लाइन तिराहा होते हुये यातायात तिराहा पर समाप्त हुई.

gorakhpur halchal

रैली समाप्ति के उपरान्त छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात से सम्बन्धित नुककड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया गया.

इसी क्रम में महात्मां गाधी इण्टर कालेज गोरखपुर के छात्रो में जागरूकता लाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. सड़क दुर्घटना दर के आकड़ों के साथ यातायात के नियमों का

पालन करते हुये हम किस प्रकार से सुगम यातायात व्यवस्था आम जन को उपलब्ध करा सकते है. यह हमारी प्राथमिकता रहती है केवल आपके सहयोग एवं जागरूकता की जरुरत है.

यातायात नियमों का पालन करने हेतु तथा बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने व सड़क दुर्घटना होने पर एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुये पीड़ित को अस्पताल पहुचाने में मदद करने की सभी से अपील की गयी.

दुर्घटनाओ को रोकने के लिये हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील करके छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया गया.

शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 812 वाहनों का एम0 वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओ में चालान किया गया तथा शमन शुल्क रू0 55500/- जुर्माना वसूला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *