कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने रखी 12 सूत्रीय मांगें

गोरखपुर हलचल

रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं के निदान को लेकर सदैव मुस्तैद रहने वाला रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा क्षेत्रीय कार्यशाला गोरखपुर ने

पुनः तत्परता दिखाते हुए अपनी 12 सूत्रीय मांगों के जरिये सेवा प्रबंधक मुकेश कुमार से वार्ता करके अवगत कराया है.

संगठन द्वारा मांग किया गया है कि-1. परिवहन निगम की आय में भारी गिरावट हो रही है जिससे परिवहन निगम व परिवहन निगम के कर्मचारियों पर भारी संकट उत्पन्न हो रहा है.

ऐसे में परिवहन निगम की आय बढ़ाने के लिए डग्गामारी पर तत्काल रोक लगाने की जरुरत है.

2. दीपावली व छठ पर्व पर आईटीआई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराए

3. कार्यशाला के कर्मचारियों द्वारा पाट पुर्जों के साफ सफाई हेतु साबुन व काटन जुट की व्यवस्था कराई जाए

4. कार्यशाला में कार्य कर रहे आईटीआई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का परिचय पत्र बनवाया जाए

5. सेवा प्रबंधक कार्यालय में महिला शौचालय एवं पुरुष शौचालय की व्यवस्था कराई जाए

6. मुख्यालय द्वारा कर्मचारियों का एसीपी नए आदेश के अनुसार लगाया जाए.

7. क्षेत्रीय कार्यशाला के कर्मचारियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था कराई जाए.

8. इंजन सेक्शन के लिए अलग शेड की व्यवस्था कराया जाए.

9. कार्यशाला में तैनात चालकों के लिए विश्रामालय की व्यवस्था कराया जाए l

10. क्षेत्रीय कार्यशाला एवं टायरशाप में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. अतः दवा का छिड़काव कराया जाए.

11. रक्षाबंधन पर्व पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को उनका प्रोत्साहन भत्ता भुगतान कराया जाए.

12.संगठन से हर माह वार्ता किया जाए.

फ़िलहाल सभी मांगों को सुनने के बाद सेवा प्रबंधक मुकेश कुमार जी ने एक एक करके सभी मांगों पर आशवासन देते हुए सबके निस्तारण का भरोषा दिलाया है.

वार्ता के इस मौके पर सहायक लेखा अधिकारी घनश्याम जायसवाल, कार्यालय सहायक रणविजय सिंह, प्रांतीय प्रतिनिधि अजय कुमार

शाखा अध्यक्ष राम नरेश सिंह, शाखा उपाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं राम कृपाल सिंह शाखा कोषाध्यक्ष शशिकांत, अमर कुमार गुप्ता शाखा संगठन मंत्री

शाखा प्रचार मंत्री रत्नेश कुमार पांडे, शाखा कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार चौहान, नंदलाल, अशोक कुमार बघेल आदि सदस्य मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *