यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए और आम जन को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए समय-समय पर गोरखपुर नगर निगम द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.
इसी अभियान के तहत दोपहर में नगर निगम का अतिक्रमण निरोधी दस्ता शास्त्री चौक से होकर गुजरने वाली सड़क के दोनों किनारों पर ठेला, खोमचा लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
इस अभियान के दौरान सड़क के किनारे पटरी दुकानदारों द्वारा लगाए गए फलों, सब्जियों की दुकानों और ठेलों को हटा दिया गया. इस दौरान पात्र पटरी दुकानदारों ने नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते पर आरोप लगाते हुए कहा कि
“बिना पूर्व किसी सूचना के इस तरह का अभियान चलाकर हम लोगों के फलों, सब्जियों को नष्ट करने के साथ ही ठेलों को भी जब्त कर उठा ले गए. इससे हम लोगों का जमा-पूंजी का नुकसान हुआ है.
इतना ही नहीं हमारे विरुद्ध जबरदस्ती चालान भी किया गया जिससे आर्थिक नुकसान हुआ है. इस कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश पट्टी व्यवसाय संघ के प्रदेश अध्यक्ष
संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा कि हम लोगों के साथ नगर निगम प्रशासन अन्याय कर रहा है. बिना पूर्व सूचना के इस अभियान के द्वारा हम लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है.


