पिछले वर्ष की भांति इस बार भी होली को यादगार बनाने के लिए ‘गुरु गोरक्षनाथ राप्ती आरती समिति’ के तत्वाधान में मसान की होली के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि 12 मार्च, 2025 को बुधवार सायं काल 4:00 बजे बनारस के कलाकारों द्वारा भस्म की होली व आकर्षक झाकी प्रस्तुत की जायेगी.
इस सम्बन्ध में समिति के अध्यक्ष उमेश अग्रहरी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डा० मंगलेश श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि प्रदीप शुक्ला विधायक सहजनवां,
विशिष्ट अतिथि विपिन्न सिंह विधायक गोरखपुर ग्रामीण, मुख्य संरक्षक रविन्द्रदास महराज काली बाड़ी महंत व कंकेश्वरी नंद गिरी उपस्थित होंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है.
मसान की होली का कार्यक्रम शायं 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा. मसान की होली बनारस से आये कलाकारो द्वारा प्रदीप महाकाल ग्रुप के सौजन्य से सम्पन्न होगा.
समिति ने सभी सनातनी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनायें.


