नेपाल क्लब गोरखपुर में नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का हुआ आयोजन, लगभग डेढ़ सौ मरीजों को लाभ

गोरखपुर हलचल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालाजी शिक्षण सेवा संस्थान, राष्ट्र गौरव फाउंडेशन एवं चरक हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में  नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन लॉज निपाल-38 नेपाल क्लब गोरखपुर में किया गया.

इस नि:शुल्क जांच शिविर में लगभग डेढ़ सौ मरीजों को ईसीजी, ब्लडशुगर एवं बीपी जांच के साथ परामर्श दिया गया. इस शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि महापौर गोरखपुर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने

डॉ पंकज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है. आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.

एकेडमिक कॉउंसिल एम्स के चेयरमैन एवं विशिष्ट अतिथि डा अशोक जाह्नवी प्रसाद ने कहा कि हृदय रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव है. अगर सही समय पर रोगी का उपचार हो जाए तो उस उसको गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है.

चरक हार्ट इंस्टिट्यूट लखनऊ के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि आप सभी अपने दिल का ध्यान नहीं रखेंगे तो हमेशा परेशान रहेंगे, दिल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से दिल की बीमारियों का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है. बदलती जीवन शैली तनाव एवं खराब खानपान के कारण हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है.

इस रोग से बचने के लिए सबको कम से कम 45 मिनट तक टहलना एवं व्यायाम करना चाहिए, खाने में नमक तेल का सेवन कम करें, वसायुक्त मसालेदार भोजन से बचें.

जबकि विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ गोरखपुर ने कहा कि स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. खराब जीवन शैली और तनाव से लोग मानसिक रोगी बनते जा रहे हैं.

चरक हॉस्पिटल से आए डॉ नीतिश रंजन न्यूरोसर्जन ने बताया कि हमारे देश में मधुमेह वह उच्च रक्तचाप की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है, अब तो यह बीमारी आजकल के युवाओं में अधिक पाई जाने लगी है.

गुरु गोरक्षनाथ हॉस्पिटल के डायरेक्टर कर्नल डॉ हिमांशु दीक्षित ने हृदय रोग जांच शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए.

इस शिविर के आयोजक बालाजी शिक्षण सेवा संस्थान के डायरेक्टर डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव एवं राष्ट्र गौरव फाउंडेशन के संस्थापक विजय कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए कहा कि

“हमलोगों की संस्था समय-समय पर सामाजिक कार्यों जैसे स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन करती आ रही है. लॉज निपाल-38 क्लब के प्रेसिडेंट आलोक कुमार श्रीवास्तव और सेक्रेटरी आशुतोष सिंह ने

इस तरह के आयोजन के लिए क्लब के तरफ से आगे भी स्थान एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई. रोटरी क्लब युगल के तरफ से सुधा मोदी, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव एवं आनंद जैन ने अंगवस्त्र देकर और डॉ प्रियंका नितिन वर्मा ने मोमेंटो देकर अतिथियों का स्वागत किया.

इस कैंप को सफल बनाने में अभिषेक अवस्थी आशीष नवीन श्रीवास्तव कल्पना श्रीवास्तव श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, राघवेंद्र, आफरीन का अहम योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *