सांस्कृतिक पर्यटन विकास के दृष्टिगत भारत वर्ष की सांस्कृतिक नगरी गोरखपुर में पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, सूचना विभाग, जिला प्रशासन एवं स्थानीय उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से
गोरखपुर महोत्सव समिति द्वारा गोरखपुर महोत्सव का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत 10 जनवरी, 2025 से 16 जनवरी, 2025 तक किया जा रहा है.
मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि स्थानीय कलाकारों को मंच दिया गया है. गोरखपुर प्राचीन काल से भारत वर्ष की सांस्कृतिक एवं धार्मिक महायोगी गोरक्षनाथ की नगरी एवं बुद्धिष्ठ सेक्टर के केन्द्र बिन्दु के रूप में अपनी पहचान स्थापित किये हुए है.

महोत्सव में दिनांक 10 से 16 जनवरी 2025 तक विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल/प्रदर्शनी भी लगायी जायेंगी. गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक और गोरखपुर में पर्यटन सांस्कृतिक गतिविधियों के
प्रचार प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर आगन्तुक देशी/विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को भी एक ही स्थान पर कला, संस्कृति एवं गीत संगीत एवं क्रीड़ा का अद्भुत समागम प्राप्त हो सकेगा.
गोरखपुर महोत्सव 2025 यहाँ के इतिहास से जुड़ी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, स्वतंत्रता व अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचय कराने वाली प्रदर्शनी का भी आयोजन हो रहा है.


