अपनी संतान की तरह वृक्षों का लालन-पालन करना चाहिए-डॉ रूप कुमार

गोरखपुर हलचल
  • सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

पृथ्वी दिवस के मौके पर सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में पृथ्वी रक्षक अभियान के अंतर्गत राजकीय बौद्ध संग्रहालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर संस्था द्वारा बौद्ध संग्रहालय में पांच पेड़ लगाया गया तथा गमले में एक सजावटी पेड़ भेंट स्वरुप प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं होम्योपैथिक चिकित्सक

डॉ. रूप कुमार बनर्जी तथा डॉ. यशवंत सिंह राठौड़ उपनिदेशक, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, उपस्थित रहे. डॉ. बनर्जी ने कहा कि आज समय आ गया है कि हम प्रकृति का सम्मान करें और पृथ्वी की रक्षा को प्राथमिकता दें.

बढ़ती गर्मी, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु असंतुलन के कारण धरती का संतुलन बिगड़ रहा है. हर दिन को ‘पृथ्वी दिवस’ के रूप में मनाने की जरुरत है.

डॉ. राठौड़ ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “वृक्षारोपण पृथ्वी संरक्षण का सबसे प्रभावी तरीका है. ‘पृथ्वी रक्षक अभियान’ इस दिशा में एक सराहनीय पहल है.”

संस्था के मुख्य ट्रस्टी डॉ. शोभित कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता फैलाकर हरित आवरण बढ़ाना और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति लोगों को प्रेरित करना रहा. संस्था की ओर से भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *