- एडीजी, डीआईजी व एसपी सिटी ने पैदल गश्त करके किया मुआइना
- बाजार में पुलिस की आमद से लोगों को सुरक्षा का हुआ एहसास
दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन के निर्देश पर आगामी त्यौहार पूरे लाव लश्कर के साथ एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार, डीआईजी आनंद कुलकर्णी,
एसपी सिटी अभिनव त्यागी के साथ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ पुलिस ने पैदल गश्त करके आम जनमानस के बीच सुरक्षा का अहसास कराया है.
पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से मुलाकात करके सुरक्षा संबंधी जानकारी ली तथा उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है.
दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु पहचान करके तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें ताकि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए भी विभिन्न चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगाह बनाए हुए है.
बाजार में त्यौहार की भीड़ के दौरान चोर उचक्के भी काफी सक्रिय हो जाते हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए जिले के आलाधिकारी भ्रमणशील हैं.
अधिकारियों ने कहा कि त्यौहार में खलल डालने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके और भाईचारे के साथ मनाने की अधिकारियों ने लोगों से अपील किया है.
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने रुट डायवर्सन भी किया है जिसको लेकर यातायात पुलिस के जवान विभिन्न चौराहों पर मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चला रहे हैं.
लोगों को निर्देशित किया जा रहा है कि वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें जिससे आप निश्चिंत होकर बाजार कर सकें.
व्यवस्थित ढ़ंग से गाड़ियां पार्क रहेंगी तो यात्रा और यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा. अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह के निर्देश
पर भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में दमकल की गाड़ियों को तैनात कर दिया गया है. अग्निशमन विभाग की बुलेट गाड़ियां भी भ्रमड़शील है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल उस पर काबू पाया जा सके.


