संत कबीर नगर के कर्री गांव में राजभर परिवारों के घर जलाने वाली सामंती ताकतों के विरुद्ध लोहा लेते हुए कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवाद) भाकपा-माले के कार्यकर्ता गोरखपुर के श्रम विभाग कार्यालय पर एकत्रित हो कर डीएम कार्यालय पहुँचे.
राजभर परिवारों के घर जलाने वालों के विरुद्ध मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सौंप कर सभा किया है. इस सभा को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य व जिला सचिव राकेश सिंह ने कहा कि
“भाजपा के राज में कोई भी त्योहार बिना तनाव के संभव ही नहीं हो रहा है. सरकार और उसके लोग नफरती व घृणित ब्यानबाजी कर समाज में नफ़रत घोल रहे हैं.”
उन्होंने आगे बताया कि योगी सरकार में नफरतियों व सामंती ताकतों को खुली छूट है जिसका परिणाम है कि संत कबीर नगर जिले कि यह घटना सामने आई है.
सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य मनोरमा चौहान ने बताया कि जिस जमीन पर गरीब राजभर परिवार बसें हैं उस ज़मीन का पट्टा योगी सरकार को देना होगा. भाकपा-माले इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
जिला कमेटी सदस्य विनोद भारद्वाज ने कहा कि सरकार सिर्फ सामंती ताकतों को संरक्षण दे रही है और गरीबों का घर उजाड़ रही है. जबकि दिनदयाल यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार समाज में नफ़रत घोलने में लगी है रोजगार, शिक्षा, गरीबों से छीन रही है.
सभा का संचालन सुग्रीव निषाद ने किया और सभा कि अध्यक्षता जगदम्बा देवी ने किया. सभा में गुड्डीया, प्रीति देवी, दिनानाथ, यशवंत चौहान, हरिद्वार प्रसाद, जयप्रकाश यादव आदि शामिल रहे.


