गोरखपुर जिला अधिवक्ता एसोसिएशन 2025 के चुनाव में अध्यक्ष बने प्रमोद पांडे

गोरखपुर हलचल

कलेक्ट्रेट कचहरी में जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर 2025 का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ. इस चुनाव में प्रमोद पांडे अध्यक्ष, अरविंद कुमार पाठक व सचिन कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष,

चंद्र प्रकाश मिश्र महामंत्री,उपेंद्रधर दुबे कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, 2 तारीख को हुए मतदान के बाद देर रात तक कुछ परिणाम आ गए और बाकि परिणाम 3 तारीख को रात तक सामने आए.

इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने सबसे पहले अपने सभी वकील साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर को साफ सुथरा रखने का प्रयास किया जाएगा.

इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने और जो भी वादी न्याय के लिए यहाँ आते हैं, उन्हें जल्द न्याय मिल सके इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा.

नव निर्वाचित पदाधिकारी ने कलेक्टर परिषद में सभी अधिवक्ताओं से शिष्टाचार तरीके से मुलाकात करके बताया कि हम लोगों की पहली प्राथमिकता कचहरी परिसर में अस्थाई स्टैंड की व्यवस्था

और टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, टूटी हुई नालियों की मरम्मत और जो भी क्लाइंट को न्याय में विलंब होता है, उसका मिलकर समाधान कराना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *