गोरखपुर: नवंबर का महीना देश में एक साथ अनेक त्योहारों का माना जाता है. इसी क्रम में आस्था का महापर्व छठ पूजा
की शुरुआत 25 अक्टूबर से नहाय खाय से शुरू होगा जिसमें 27 अक्टूबर को व्रती महिलाएं अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगी.
28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को व्रती महिलाएं उपासना करेंगी. इसको लेकर जनपद के सभी घाटों की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का
जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने शाम को तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड धाम का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान आयोजक मंडल के साथ वार्ता करके श्रद्धालुओं के आने-जाने और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया.
इन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी तरीके की असुविधा न हो.
छठ महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारी पूरी तरीके से मुस्तैद रहें ताकि इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके.
इस मौके पर स्थानीय थाना तिवारीपुर के प्रभारी पंकज कुमार सिंह मय फोर्स के मौजूद रहे.


