आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जयंती तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम को लेकर आज बेनीगंज स्थित
भाजपा महानगर कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय उपस्थित रहे. क्षेत्रिय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल है. आज केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीब, शोषित, वंचित,
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित है व सभी वर्गों का ध्यान एवं सबका साथ सबका विकास एवं सब का विश्वास, मातृभूमि की सेवा देश को समृद्ध शाली बनाने का भाव संगठन के मूल में है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प भी पूरा हो रहा है एवं अगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया है. 6 अप्रैल स्थापना दिवस पार्टी का, 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं 7 से 12 अप्रैल गांव चलो अभियान कार्यक्रम, ग्रामीण व शहर विधानसभा 8 व 9 अप्रैल सक्रीय सदस्यों का सम्मेलन एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.
बैठक की अध्यक्षता व विषय प्रस्तावना एवं आभार व्यक्त महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव ने किया व संचालन महानगर महामंत्री अच्युतानंद शाही ने किया.
बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा, इन्द्र मणि उपाध्याय, उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, बृजेश मणि मिश्रा, रमेश प्रताप गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, रानी मिश्रा, सत्यार्थ मिश्रा, रमेश चंद्र गुप्ता, मण्डल अध्यक्षगण व मोर्चा अध्यक्षगण सहित अन्य लोग मौजूद रहे.


