अल सैफी ओवरसीज लेकर आए हैं विदेश में नौकरी का मौका

Gorakhpur: विदेश में नौकरी करने का अलग ही अनुभव और एहसास होता है. जी हां, यदि आप भी खाड़ी देशों में और वह भी दुबई जैसे देश में

नौकरी करने के इच्छुक हैं और आप हूंनरमंद हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. दिल्ली की जानी-मानी मैनपॉवर कंसलटेंट कंपनी अल सैफी लेकर आ चुकी है एक साथ चार अलग-अलग ट्रेड में इंटरव्यू.

यह गोरखपुर के सिंघड़िया चौराहे के पास स्थित वसुंधरा नगरी मोड़ पर स्थित ऑफिस पर होगा.

यदि आप मेसन हैं, स्टील फिक्सर और शटरिंग कारपेंटर का काम जानते हैं तो यह मौका आपके लिए है.

यहां तक कि यदि आप हेल्पर के रूप में भी दुबई जाना चाहते हैं तब भी आप इस कार्यालय से सीधे संपर्क कर सकते हैं.

यहां 8 घंटे की ड्यूटी और 4 घंटे ओवर टाइम करके आप अच्छा खासा वेतन प्राप्त कर लेंगे.

इस विषय में जब हमने यहां के डायरेक्टर शाहिद खान से बात किया तो उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था

अल सैफी ओवरसीज है जिसके माध्यम से हम गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के कामगारों के लिए एक शानदार मौका लेकर के आए हैं.

जहां पर कैंडिडेट अपना इंटरव्यू क्वालीफाई करने के बाद बहुत ही मिनिमम सर्विस चार्ज देकर एंप्लॉयमेंट वीजा पर नौकरी पा सकते हैं.

हम बिना किसी एडवांस चार्ज के, मेडिकल फ्री के साथ कैंडिडेट्स को सहूलियत देते हैं. 12 नवंबर, 2025 को अल-हमाद जो कि दुबई की बहुत ही बेहतरीन कंपनी मानी जाती है,

का डायरेक्टर क्लाइंट इंटरव्यू हमारे ऑफिस पर होगा. जितने भी युवा काम जानते हैं वह दिए गए नंबर 9044111284/9260981284 पर फोन करके इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *